Jharkhand Rojgar Portal 2024 Registration Apply Online Form

Jharkhand Rojgar Portal 2024 Registration Apply Online Form

Jharkhand Rojgar Portal 2024 Registration Apply Online Form | Jharkhand Rojgar Portal Registration Apply Online | Jharkhand Rojgar Portal Registration

 

झारखण्ड रोजगार (Jharkhand Rojgar Portal 2024) पोर्टल को राज्य के ‘Department of Labour Employment’ द्वारा जारी किया गया है। जिसमें राज्य के सभी योग्यता वाले बेरोजगार Candidates,जो रोजगार पाने के तलाश में है। वैसे अभ्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पोर्टल की मदत से अधिक से अधिक युवाओं तक रोजगार सबंधित जानकारियां को उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया। ताकि रोजगार भर्ती आयोजन का नोटिस आसानी से देख सके। झारखंड रोजगार पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद ‘Jharkhand Rojgar Mela‘ में शामिल होने का भी मौका मिलता है।

Jharkhand Rojgar Portal 2024

State Jharkhand
Beneficiary Un-employee candidates
Registered No. 1077140+
Department by Labour employment and skill development
Official site (URL) rojgar.jharkhand.gov.in

झारखण्ड रोजगार पोर्टल क्या है?

श्रम रोजगार एवं कौशल विकास मंत्रालय द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रति माह भर्ती प्रक्रिया की जाती है। परन्तु बहुत से उम्मीदवारों को भर्ती आयोजन मालूम नहीं होने की वजह से सम्मिलित नहीं हो पाते है। ऐसे ही समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है। जिसका नाम “झारखण्ड रोजगार पोर्टल” रखा गया। इसमें झारखण्ड रोजगार मेला से सबंधित जानकारी मिलती है। जैसे- झारखण्ड के विभिन्न जिले में रोजगार भर्ती मेला,योजना,स्किल ट्रेनिंग आदि सबंधित।

वेबसाइट की मदत से अधिसूचना (Notification) जारी कर दिया जाता है। जिसे यूजर जानकर भर्ती कैंप में सम्मिलित होते है। नोटिस में तारीख,स्थान,समय,वेतन और योग्यता के बारें में लिखा रहता है। But, झारखण्ड रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पहले Registration करना पड़ता है। जिसे स्वयं भी आसान स्टेप को अनुसरण (Follow) करके पूरा कर सकते है।

Jharkhand Rojgar Portal 2024 में रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले ‘Rojgar Jharkhand’ वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://rojgar.jharkhand.gov.in/register
  2. फिर, मोबाइल नंबर को भरे और ‘Send OTP’ लिखे बटन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे डाले और वेरीफाई कर लें।
  4. आवेदक का Personal Details को सही-सही भरे और फोटो अपलोड करे।
  5. पता विवरण (Address Details) को भरे और “Next” बटन पर क्लिक कर दें।
  6. Then, Qualification Details को भरना है। यदि अन्य Extra Qualification भी देना चाहते है तो Add पर क्लिक करके भर लें।
  7. इसके पश्चात Password और Confirm Password बना कर डालें।
  8. अब, ‘Declaration’ पर चेक मार्क लगाएं [✓] तथा “Submit” पर क्लिक करे।

Note: सफलता पूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन स्लिप को जरूर प्रिंट कर के रख लें। क्योंकि बाद में इसकी जरूरत हो सकती है।

नया वैकेंसी के लिए आवेदन

  1. फर्स्ट में झारखण्ड रोजगार पोर्टल के ‘Vacancies‘ पेज में जाएँ।
  2. जहां पर विभिन्न वैकेंसी के लिस्ट शो होगा। जिसमें वैकेंसी नाम,संख्या,योग्यता,सैलरी तथा लोकेशन आदि देख सकते है।
  3. “Apply” के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक का रजिस्ट्रेशन नंबर,मोबाइल एवं ईमेल आईडी को भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करना है।

विभाग के संपर्क विवरण

यदि किसी Candidate को रोजगार पोर्टल से सबंधित को सवाल या समस्या हो,तो विभाग ने ईमेल और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके अतिरिक्त डिपार्टमेंट के कार्यालय में भी जा कर अपनी समस्या / फीडबैक या शिकायत के बारे में बता सकते है।

  • Address: Directorate of Employment and Training
    Nepal House, Doranda, Ranchi- 834002
  • Phone No: 06512491424
  • Email ID: jharkhandrojgarhelp@gmail.com

सुझाव: यदि ऑफिसियल साइट किसी वक्त नहीं खुल रही है,तो कुछ समय के बाद पुनः कोशिश करे। साइट की सर्वर इश्यूज की वजह से कोई बार समस्या आती है।

How To (Short Q&A)

  1. सभी रोजगार भर्ती के नोटिफिकेशन कैसे जानें?

    यूजर को झारखण्ड रोजगार के साइट के अलावा जॉब से सबंधी अन्य न्यूज़ साइट को भी देखना होगा।

  2. कैसे हमें जल्द से जल्द रोजगार मिल सकती है?

    रोजगार पाना बहुत मुश्किल भी नहीं है,बस आप पर कुछ करने का क्षमता होना चाहिए। यदि आप में काबिलियत है,तो किसी भी क्षेत्र में रोजगार पा सकते है। जिसमें स्वयं भी दूसरो को रोजगार दे सकते है। अपने रूचि के अनुसार करियर का चयन कर मेहनत करे।

Important Links

New Candidate Register
Official Website Visit Here

Bihar Anganwadi Recruitment 2024 Apply Online

AP Police Recruitment 2024 Apply Online | AP Police Recruitment 2024

NCL Assistant Foreman Online Form 2024 | NCL Recruitment 2024

Rajasthan RPSC Assistant Professor Online Form 2024

Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2024 Apply Online

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *